बैरिया पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ दो को किया गिरफ्तार

बैरिया पुलिस ने स्वाट टीम के सहयोग से बैरिया के चिरैया मोड़ से शनिवार को दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर दो मोटरसाइकिल बरामद की।

जानकारी देते हुए एसएचओ राजीव मिश्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी बैरिया गिरिजेश सिंह, स्वाट टीम के प्रभारी संजय सरोज ने घेराबंदी कर बलिया की तरफ से आ रहे दो मोटरसाइकिल चोरों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की मोटरसाइकिल होने की बात कबूलते हुए कहा वे लोग चोरी की मोटरसाइकिल चला रहे थे।

पकड़ी गई मोटरसाइकिल में एक हीरो होंडा स्प्लेंडर और दूसरा पैशन प्रो है। चोरी के आरोप में गिरफ्तार आलोक यादव निवासी दयाछपरा, आकाश यादव निवासी डुमरी थाना मांझी सारण बिहार को धारा 412 413 419 467 468 व 441 के तहत न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया.
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’