किशोरी को भगाने के आरोपी को बैरिया पुलिस पकड़ा, किशोरी भी मिली

बैरिया (बलिया)। शुक्रवार को बैरिया के एक मुहल्ले से बहला फुसला कर भगाई गई किशोरी को स्थानीय पुलिस रविवार को चिरैयामोड़ के पास पकडने का दावा कर रही है. किशोरी भगाने वाले युवक के साथ थी और दोनो कहीं जाने की फिराक में थे. पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में ले लिया है.
एसएचओ बैरिया अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में आरोपी अजहर के खिलाफ अपहरण, बलात्कार के अलावा पास्को एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. जबकि बरामद किशोरी को नारी निकेतन भेजा गया है. बता दें कि किशोरी अत्यंत गरीब परिवार की है. उसकी माँ दूसरे के घरों में साफ सफाई कर परिवार का भरण पोषण करती है. पड़ोसी अजहर जब उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया तो माँ एफआईआर के लिए थाने गई. तब पुलिस ने भी वहां से यह कहकर टरका दिया कि जाओ पता करो कि तुम्हारी बेटी कहां है. इस मामले में विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की पहल पर रिपोर्ट दर्ज हुआ और पुलिस सक्रिय हुई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’