बैरिया (बलिया)। बाबा लक्ष्मण दास बाबा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में अस्त व्यस्त माहौल में शुरू हुए मतगणना के पहले चरण के मतगणना की रिपोर्ट आ गई है.
मीडिया सेंटर से जारी सूचना के अनुसार समाजवादी पार्टी की अनीता यादव 274, बहुजन समाज पार्टी आरती सिंह 26, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अंजली वर्मा 14, भारतीय जनता पार्टी की शांति देवी 558, बहुजन मुक्ति पार्टी कलावती देवी 2, निर्दल गायत्री 9, पूजा 14, पूनम 729, मीना 8, संगीता 19, नोटा 1 मत मिले है.