नेताओं की सौदेबाजी के चलते समाज में पिछड़ापन – राजभर

सिकन्दरपुर (बलिया) । आजाद भारत में भी राजभर जाति के विभिन्न क्षेत्रों में पिछड़ने का कारण राजनीतिक दलों की उपेक्षा व समाज के नेताओं की सौदेबाजी की राजनीति ही है. राजभर समाज के लोगों को चाहिए कि वह एकजुट हो भासपा को मजबूत करें जो उनके अधिकारों की रक्षा  व सभी क्षेत्रों में उन्नति के लिए संघर्षरत हैं. यह विचार है भासपा के आजमगढ़ के मंडल अध्यक्ष अच्छेलाल राजभर का. वह किकोढ़ा गांव में शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे.

समाज के लोगों की एकजुटता पर जोर

श्री राजभर ने कहा कि राजभर समाज के लोगों ने समय-समय पर सपा, बसपा, कांग्रेस को सहयोग कर उन्हें सत्ता में पहुंचाया. बावजूद इसके किसी भी पार्टी ने उन्हें  उनका हक दिलाने की कभी पहल नहीं किया. एकमात्र ओमप्रकाश राजभर ही हैं, जो उन्हें भासपा के रूप में राजनीतिक मंच प्रदान कर उनके अधिकारों की रक्षा में उन्नति के लिए काम कर रहे हैं. यही नहीं राजभर जाति को उसकी पहचान बतायी व राजा सुहलदेव के इतिहास को राष्ट्रीय पटल पर लाया. समाज के लोगों की एकजुटता पर बल दिया. काशीनाथ राजभर,  बड़े लाल, धनंजय सिंह, पारस मिश्र आदि मौजूद थे. अध्यक्षता मुन्ना राजभर व संचालन रजनीश श्रीवास्तव ने किया.