पदयात्रा कर समान शिक्षा व्यवस्था के लिए जगाई अलख

बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र

देश में एक समान शिक्षा की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन चला रहे सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव ने लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को बाबू के डेरा से लालगंज तक अपने समर्थकों के साथ पद यात्रा किया और लोगों से आग्रह किया कि अपने जनप्रतिनिधियों पर दबाव डाले की देश एक समान शिक्षा लागू करने के लिए विधानसभा व संसद में आवाज उठाये.

राधेश्याम यादव ने कहा जब तक देश में समान शिक्षा व्यवस्था लागू नहीं होगी, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. इससे पूर्व राधेश्याम यादव द्वारा दिल्ली सहित देश के 15 राज्यों में पदयात्रा, दंडवत यात्रा व साइकिल यात्रा निकाली जा चुका है. आज के पद यात्रा में राधेश्याम यादव के अलावा अजब नारायण सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, अविनाश प्रजापति, विशाल बागी, कृष्ण यादव, अनिल चौधरी, काशीनाथ पांडेय, योगेंद्र प्रजापति, अजित यादव, पंकज, मार्कण्डेय, पुष्पेंद्र सहित सैकड़ों युवा शामिल थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE