बैरिया (बलिया)। वर्षों से चली आ रही परम्परा के अनुसार इस वर्ष भी श्री श्री 1008 श्री स्वामी खपड़िया बाबाजी महराज के 32 वे निर्वाण दिवस पर भव्य आध्यात्मिक आयोजन करने के लिए उनके आश्रम प्रांगण में एक बैठक परम पूज्य स्वामी हरिहरानंद जी महाराज की कृपापूर्ण उपस्थिति में संपन्न हुई. इस अवसर पर तय किया गया कि तीन दिनों का लघु रुद्रयज्ञ होगा. 10 जनवरी को पाठात्मक, 11 जनवरी को अभिषेकात्मक तथा 12 जनवरी को हवनात्मक लघुरुद्र यज्ञ होगा. इसके उपरांत भव्य प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा. (व्हाट्स ऐप साझेदारी)