बाबाधाम जाने वाले कांवरियों के लिए ढ़िबरी फाउंडेशन ने लगाया शिविर

सांसद भरत सिंह ने किया उद्घाटन, कहा सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं

बैरिया(बलिया)। ढिबरी फाउंडेशन के तत्वावधान में बैरिया मांझी मार्ग पर आसपास के दो पेट्रोल पम्पों के बीच शनिवार सावन के प्रथम दिन से ही “बाबा भोलेनाथ कांवरिया सेवा शिविर की शुरुआत की गई. बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले कांवरियो के लिए यहाँ पूरे महीने स्नान, दैनिक क्रिया, भोजन व ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी.

शिविर का शुभारम्भ भाजपा सांसद भरत सिंह ने फीता काट कर तथा डा लोहिया विद्यालय बैरिया के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार चौबे ने विधिवत पूजन अर्चन कर कराया. आयोजकों ने बताया कि यहाँ शुभारम्भ के अवसर पर अभी कुछ देर बाद से 24 घंटे के लिए श्री भगवन्नाम संकीर्तन होगा. बताया कि इस रास्ते वाराणसी, आजमगढ़, फैजाबाद, गाजीपुर व मऊ तथा अपने जिले के बहुत अधिक संख्या में लोग सावन के महीने में समूह का समूह बाबा धाम जाते है. उन लोगों की सुविधा के लिए यह शिविर ऐसे जगह पर लगाया गया है जहां से पेट्रोल पम्प, अस्पताल, थाना, बाजार सब कुछ है.

यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए जवार के नौजवान सेवा व सहयोग के लिए तत्पर है. यह भी बताया गया कि यहां शिविर के दौरान यानी प्रत्येक सोमवार को भोजपूरी जगत के ख्याति प्राप्त गायकों के भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा. शिविर 28 अगस्त तक चलेगा. इस अवसर पर ढिबरी फाउंडेशन के अमित मिश्र, अंजनी उपाध्याय मंटू, पिंकू सिंह, दुर्गविजय सिंह झलन, निखिल उपाध्याय, रणधीर सिंह, इशान्त सिंह, प्रवीण सिंह, गोलू सिंह, राजू सिंह, बबलू उपाध्याय सहित दर्जनों की संख्या में युवा तत्पर दिखे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE