


निर्माण के लिए हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोग आगे आएं
दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के दादा के छपरा स्थित कौमी एकता की मिसाल माने जाने वाले बाबा चुप शाह वारसी की मजार पर वारसी मस्जिद के निर्माण के लिए हिंदू मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने शनिवार के दिन मस्जिद के निर्माण की बुनियाद रखी. जिसका शुभारंभ मौलाना अजहर हुसैन अशर्फी ने किया. ज्ञात हो कि बाबा चुप शाह वारसी की मजार पर प्रत्येक वर्ष उर्स मेले का भव्य आयोजन किया जाता है. जहां बरसों से मस्जिद की कमी महसूस की जा रही थी. ग्रामीणों के प्रयास से इस कार्य शुभारंभ हो हुआ है. जिसमें क्षेत्र के हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोग तन मन धन से सहयोग करने का संकल्प लिए. इस मौके पर मुख्य रूप से हाजी मुर्तजा अंसारी गफ्फार खान गोगा, उदयपुरा के प्रधान शमीम अंसारी, नरेंद्र पाठक अजीम उल्लाह अंसारी रशीद अाजाद जलालुद्दीन छोटेलाल भोला मिंटू मोनू आदि लोग ।
