बांसडीह में निकली शिव बारात, ‘देवताओं’ के साथ ‘भूत-प्रेत’ भी बने बाराती

बांसडीह,बलिया. महाशिवरात्रि पर बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर से भगवान शिव की बारात धूमधाम से निकाली गई। शाम को शिव विवाह का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

 

गाजे-बाजे और मनोहर झांकियों के बीच शिव बारात की शोभायात्रा भुतेश्वरनाथ मंदिर से निकलकर बड़ी बाजार, स्टेट बैंक रोड, कोतवाली होते हुए सप्तर्षि चौराहा होते हुए कस्बा भ्रमण कर फिर भूतेश्वर नाथ मंदिर पहुंची, जहां शिव विवाह आचार्य अभिषेक पाठक द्वारा संपन्न कराया गया। इस दौरान भजन कीर्तन भी हुआ। देर रात आरती व भंडारे का भी आयोजन किया गया।

 

 

 

इस दौरान जगह-जगह शिव भक्तो ने बारातियों का फूल बरसाकर स्वागत किया. दूर से ही अपने घरों की छतों तथा सड़क पर महिला, पुरूष, बच्चे शिव बारात की भव्यता, मनोरम झांकियां को देखने के लिये आतुर रहे. हर हर महादेव, बोल बम, ॐ नमः शिवाय के जयकारे से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा।

 

शिव बारात में एक तरफ भगवान विष्णु बाराती बने थे कि दूसरी तरफ ब्रह्मा जी और नारद जी, फिर बजरंग बली, एक रथ पर सवार सभी देवगण की मनोरम झांकिया आकर्षण बनी थी. सबसे बड़ा आकर्षण बैलगाड़ी पर बाबा के बाराती में भूत ,प्रेत,पिशाच आदि रहे. इस बारात को लुगरी सेवा समिति की ओर से निकाला गया था। बारात में संस्था के अध्यक्ष छोटक मिस्त्री कन्हैया गुप्ता,विजय गुल्लर, संतोष गुप्ता,प्रतुल ओझा,निखिलेश पाण्डेय,हरेकृष्ण वर्मा,कृष्णा गुप्ता,पंचदेव वर्मा सहित हजारो बाराती शामिल रहे।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’