अजीमाबाद गली में चोरों ने चटकाए कई दुकानों के ताले

बिल्थरारोड (बलिया)। शनिवार को दिनदहाड़े नगर के रेलवे पानी टंकी स्थित हनुमान गढ़ी मन्दिर के दानपात्र का ताला तोड़कर चोरों ने 200 रुपये पर हाथ साफ कर दिया. वही नगर के मेन रोड पर जामा मस्जिद के समीप स्थित चार दुकानों का ताला रात को चोरों ने तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें – कार की चपेट में आई महिला घायल, हालत गंभीर

नगर के अजीमाबाद गली में सुरेश ठाकुर का सैलून, मनोरमा जायसवाल का गोदाम व सोचहरन की पान की दुकान है. फरसाटार निवासी रामनाथ की किराने की दुकान भी है. प्रतिदिन की भांति ये लोग अपनी दुकानें बन्द कर घर चले गये. शनिवार की रात में चोरों ने ताला तोड़ दिया, परन्तु रेलवे स्टेशन से यात्रियों के आने जाने की आहट पाते ही वहां से चोर भाग निकले. ताला तोड़ने की इस घटना से नगर वासियों मे दहशत व्याप्त है.

इसे भी पढ़ें – सात लाख के आश्वासन पर खुला जाम, मगर 215 पर मुकदमा

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE