बेल्थरारोड क्षेत्र के दो होनहारों अयान रजा और नवनीत ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में पायी सफलता

बेल्थरारोड, बलिया. क्षेत्र के दो होनहारों ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा सर्वाधिक अंक से परीक्षा पास कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. इन्होने परिवार , क्षेत्र और पूरे जिले का मान बढ़ाने का कार्य किया है.

 

क्षेत्र के बेल्थरारोड नगर के इमिलिया गांव निवासी रियासत अली विदेश में रहते है. इनका पुत्र अयान रजा ने 2022 नेट की परीक्षा में 720 में 635 अंक अर्जित कर सफलता अर्जित की है.

 

अयान क्षेत्र के पिपरौली बड़ागांव स्थित सेंटजेवियर्स स्कूल से वर्ष 2019 में इण्टर की परीक्षा पास किया है उसके बाद बनारस से नीट की परीक्षा के लिए कोचिंग की और दूसरे बार मे 635 अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त किया है.

 

अयान ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता- पिता और अपने गुरुजनों को दिया है. वहीं नवनीत चौहान पुत्र ध्रुव चौहान ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में सफलता अर्जित कर क्षेत्र का रोशन किया है.

 

जानकारी के अनुसार नवनीत के पिता किसान है. नवनीत ने भी दूसरी बार मे नेट की परीक्षा में 720 में 616 अंक प्राप्त कर क्षेत्र और जिले का मान उच्चा करने का कार्य किया है. नवनीत ने भी वर्ष 2019में सेंटजेवीयर्स पिपरौली बड़ागांव से इण्टर की परीक्षा पास किया है. और दूसरी बार मे ही नीट की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.

 

नवनीत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता – पिता और गुरुजनों को दिया. अयान रजा और नवनीत चौहान के सफलता पर दोनों होनहारों को सेंटजेवीयर्स के प्रिंसिपल डॉ जेआर मिश्र और वाइस प्रिंसिपल शीला मिश्रा ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’