कोरोना वायरस के मद्देनजर नगर पंचायत में जागरूकता रैली निकाली

सिकन्दरपुर : जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के मद्देनजर आदर्श नगर पंचायत में सफाई कराकर एक जागरूकता रैली निकाली गयी.

नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों, चट्टी चौराहों पर रुक-रुक कर कोरोना वायरस के बारे में लोगों को बताया जा रहा है. इस बीमारी से बचने के लिए नगरवासियों से हमेशा साफ सुथरा और मुंह पर पट्टी बांध कर रहने की अपील की गयी.

अधिशासी अधिकारी संजय कुमार राव ने सभी नगरवासियों से अपील की है कि इस बीमारी के बारे में अधिकाधिक लोगों को जागरूक करें. सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें. नगरा के प्रभारी ईओ ने नगरवासियों से सतर्क रहने के लिए कहा

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE