पर्यावरण संरक्षण को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

बांसडीह, बलिया. राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर (सप्त दिवसीय) के तीसरे दिन गुरुवार को द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता रैली निकालकर ग्रामवासियों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूक किया.

बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में अभिनव पाठक (प्रवक्ता, भूगोल) द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रजवारवीर, बांसडीह ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला तथा इसकी कुछ प्रचलित विधियों का उल्लेख किया. उक्त अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का संचालन वेद प्रकाश सिंह ने किया.
बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’