यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जागरूक अभियान

बेल्थरारोड, बलिया. यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जागरूक अभियान के तहत थाना उभांव के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र ने सोमवार को सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली बड़ा गांव में एक सेमिनार का आयोजन किया जिसमें उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक ने यातायात नियमों के तहत निर्धारित नियमों वह नियमावली के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से अवगत कराया। इससे पूर्व स्कूल के प्रिंसिपल जेआर मिश्र ने उभांव इंस्पेक्टर को बुके देकर सम्मानित किये वहीं वॉइस प्रिंसिपल शीला मिश्रा ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

 

इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि यातायात नियमों के पालन कर के देश की जीडीपी को भी सुधारा जा सकता है। सड़क यातायात दुर्घटनाओं के कारण देश 3 फ़ीसदी तक आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील किया कि बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहने और 3 लोगों को बैठा कर ना चले और हाई स्पीड से भी बाइक ना चलाएं। जिससे आप भी सुरक्षित रहेंगे। बलचं

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE