बेलगाम होती नौकरशाही के खिलाफ जागरूकता जरूरी-राम इकबाल

सेनानी सम्मान यात्रा का नगवां में जबरदस्त स्वागत

दुबहड़(बलिया)। सेनानियों के सम्मान में नगरा से नगवां तक पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह के नेतृत्व में निकाली गई पद यात्रा का समापन बुधवार की देर शाम मंगल पाण्डेय के पैतृक गांव नगरा में उनकी विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद हो गया. इस मौके पर शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव के लोगों के साथ ही प्रधान संगठन की लोग भी मौजूद रहे.

सेनानी यात्रा में सम्मिलित सभी लोगों का स्वागत नगवा के प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक ने माल्यार्पण करके किया. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने कहा कि हम आजाद भारत के लोग अपने वीर सेनानियों के कर्जदार हैं. जिसकी भरपाई कई जन्मों तक नहीं हो पाएगी. उन्होंने मंगल पांडेय को अन्याय के खिलाफ बिगुल फूंकने वाला महान सेनानी बताया, और उनके पैतृक गांव के समुचित विकास की बात उठाई. उन्होंने बेलगाम होती नौकरशाही पर अंकुश लगाने के लिए जनता को जागरूक करने की भरसक कोशिश की. इस मौके पर प्रधान संघ के प्रदेश महासचिव त्रिलोकी नाथ पांडेय, पूर्व प्रधान चंद्र कुमार पाठक, तारकेश्वर पाठक, रोहित पाठक, लालू पाठक, लपन पाठक, सतीश सिंह, दिनेश्वर गिरि, मदन सिंह, गुड्डू राजभर, हरिंदर यादव, गौरी शंकर सिंह, राहुल सिंह, प्रेमजी पाठक, हरिशंकर पाठक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’