सुखपुरा(बलिया)। संत यतिनाथ स्पोर्ट्स स्टेडियम में अवधेश सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच एकता स्पोर्टींग क्लब देवरिया व टाउन क्लब गाजीपुर के बीच बुधवार को खेला गया. जिसमे गाजीपुर ने एक गोल से जीत कर अगले चक्र मे प्रवेश किया.
इस अन्तर्जनपदीय टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मैच के पैंतीसवें मिनट मे गाजीपुर के इश्तयाक ने गोल दाग कर बढ़त बना लिया. इसके बाद लागातार आक्रमण के बाद भी कोई टीम गोल नही कर पाई. फुटबॉल संघ के जिलाध्यक्ष मेजर दिनेश सिंह ने इश्तयाक को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान ने कहा कि वे इस स्टेडियम के विकास के लिए जिलाधिकारी से बात करेगें.
जो भी आवश्कता होगी वह इसके लिए करेगें. इसके पूर्व आए हुये लोगो ने स्व. अवधेश सिंह के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया. फुटबॉल संघ के जिला सचिव अरविंद सिंह ने कमेन्ट्री कर मैच को और रोमांचक बना दिया. मैंच के रेफरी अमल कुंवर रहे जबकि लाइन्स मैन अजीत कुमार सिंह व राजू कुमार रहे. इस मौके पर जनार्दन उपाध्याय, जितेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, सुनील सिंह, मनीष सिंह, कमलेश सिंह, महेंद्र यादव,राजेश्वर सिंह, संजय दूवे,अजय पाण्डेय,राकेश सिंह, बसन्त सिंह, बड़ेलाल, छोटेलाल, टोनी, भूपेंद्र सिंह, अरविंद उपाध्याय, संतोष गुप्ता,राहुल, कौशल राय,अरविंद सिंह, अमित यादव ,चेंगन सिंह, हरिशंकर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे. अगला मैंच अदरी व देवरिया मेडिकल के बीच खेला जाएगा.