डांस यूपी डांस सिंग यूपी सिंग का हुआ ऑडिशन

बलिया। भविष्य दीप कला केंद्र द्वारा आयोजित डांस यूपी डांस सिंग यूपी सिंग का ऑडिशन गोल्डेन विंग स्कूल अपरिमिता संस्थान पर संपन्न हुआ.

इसमे लगभग 70 बच्चों ने डांस व गायन में प्रतिभाग किया. डांस में लगभग 45 बच्चों को चयनित किया गया तथा गायन मे 25 बच्चों का चयन किया गया. इन चयनित बच्चो को आजमगढ़ में होने वाले भव्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा.

उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान किया जाएगा। आजमगढ़ से आए डांस कोरियोग्राफर शरद गुप्ता ने बच्चों का चयन किया. हिमांशु गुप्ता ने ऑडिशन को सफल बनाने के लिए सराहनीय प्रयास किया. सुनीता पाठक ने ऑडिशन में आए बच्चों के प्रतिभा को एक मंच देने का वादा किया। साथ ही असफल हुए बच्चों का हौसला बढाया.

इस मौके पर नीलम मद्धेशिया, राजकुमार, दिव्यांशु के अलावा काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’