रावण-अंगद संवाद सुन कर निहाल हुए नगवां के दर्शक

  • शहीद मंगल पांडे के गांव नगवां में रामलीला का मंचन

दुबहड़:मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवां में आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में सोमवार की रात अंगद-रावण संवाद और लक्ष्मण शक्ति का मंचन किया गया. पूर्व मंत्री नारद राय और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बबलू पांडेय ने श्रीराम की आरती कर आयोजन शुरू कराई.

रामलीला मंचन में प्रभु श्रीराम के दूत अंगद लंका में पहुंच कर रावण को ललकारते हुए कहा-हे रावण ! तुम्हारी भलाई इसी में है कि माता सीता को प्रभु श्रीराम के चरणों में वापस कर दो. रावण क्रोधित होकर बोला-हे वानर ! तुम अपनी पूंछ हिलाना बंद करो और जाकर अपने स्वामी से कह दो कि किसी भी कीमत पर जानकी को नहीं लौटाऊंगा.

यह सुन अंगद जमीन पर अपना पैर जमा कर बोले-पैर उठाना तो दूर, यदि कोई मेरे पैर को हिला भी देगा तो माता सीता की सौगंध मैं उन्हें छोड़ कर चला जाऊंगा. इतने पर क्रोधित रावण ने अंगद का पैर उठाना चाहा. तब अंगद पैर पीछे खींचते हुए कहा-एक दूत का पैर पकड़ते हुए तुम्हें लज्जा नहीं आती. यदि पकड़ना है तो प्रभु श्रीराम का चरण पकड़ो. तुम्हें क्षमा कर देंगे

इस दौरान रावण की भूमिका में नंदलाल पाठक और अंगद की भूमिका निभा रहे शशिभूषण पाठक को बब्बन विद्यार्थी और ओपी पाठक ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया.

इस अवसर पर सपा नेता श्रीप्रकाश पांडेय, गोविंद पाठक, विकी सिंह, संतोष यादव, राधाकृष्ण पाठक, अंजनी पाठक, जगेश्वर मितवा, हृदयानंद पाठक, बृजकिशोर पाठक, शिवशंकर यादव, हरिशंकर पाठक आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’