दुस्साहसिक घटना: चोरी के बाद चोरों ने दुकान में लगाई आग

Audacious incident: Thieves set fire to shop after theft
दुस्साहसिक घटना: चोरी के बाद चोरों ने दुकान में लगाई आग
चोरो ने समान चुरा दुकान में लगाई आग

हल्दी, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के स्थानीय सब्जी बाजार में स्थित किराने की दुकान में चोरों ने विगत बुधवार- गुरुवार की रात में चोरी करने के बाद दुकान में आग लगा दी.

घटना की जानकारी दुकानदार को तब हुई जब लोगों ने दुकान से निकलते धुआँ देखकर सूचना दिया. घटना की सूचना पर पहुंची 112 न. की पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि महेंद्र किराना स्टोर के दुकानदार महेंद्र प्रसाद रोज की भाँति दुकान बन्द कर अपने कर्मचारियो के साथ घर चले गये.रात्रि में चोरो ने दुकान के पीछे से चढ़ कर करकट का नट वोल्ट खोलकर दुकान के अन्दर घुस गये और साबुन, क्रीम, तेल, काजू, किशमिश, बादाम जैसे महँगे सामानों के साथ- साथ लगभग सात हजार (7000) नगदी भी लेकर चले गये.

जाते जाते चोरो ने दुकान में आग भी लगा दिया जिसमें लगभग 80 से 85 हजार का नुकसान दुकानदार द्वारा बताया जा रहा है. कुल मिलाकर लगभग डेढ लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा हैं.

घटना की लिखित सूचना अज्ञात चोरो के विरुद्ध हल्दी थाने को दे दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

  • हल्दी से आतिश की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’