

बैरिया(बलिया)। अतुलानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम मझौवा में मंगलवार से प्रारंभ शैलेंद्र सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय सिंह ने फीता काटकर क्रिकेट मैच का शुभारंभ कराया. विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य अयोध्या साहू हिंद ने कहा कि शहीद शैलेंद्र सिंह के नाम पर इस प्रतियोगिता का आयोजन एक सराहनीय कदम है. प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बासडीह तथा उदयपुरा के बीच खेला गया. बासडीह के कप्तान ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. उदयपुरा की टीम ग्यारहवे ओवर में 71 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जवाब में उत्तरी बासडीह की टीम आठवें ओवर में ही पांच विकेट खोकर लक्ष्य पूरा कर लिया. उक्त अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद, पूर्व प्रधान रणवीर सिंह, पत्रकार भानु प्रताप सिंह, पप्पू सिंह, बुटन सिह,तुलसी, भीम सिह, राहुल सिंह, बबलू सिंह, अटल सिंह, माझिल आदि मौजूद रहे.
