एटीएम कार्ड बदल उचक्कों ने उड़ाया 1.9 लाख, खरीदारी भी कर डाली

रसड़ा (बलिया)। यूनियन बैंक के एटीएम से उच्चकों ने कार्ड बदल कर एक लाख से अधिक रुपये उड़ा दिए. पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर निवासी दीपक कुमार गुप्ता पुत्र राज कुमार गुप्ता अपने पिता का रसड़ा स्थित यूनियन बैंक के खाता का एटीएम लेकर पैसा निकालने पहुंचा. पैसा न निकलने पर पीछे खड़े व्यक्ति ने कहा कि ‘दीजिये तो मैं प्रयास करूं’. इसके बाद दीपक ने पैसे निकालने के लिए कार्ड युवक को दे दिया. युवक ने मौका पाते ही एटीएम कार्ड बदल दिया. दीपक पैसा न मिलने उस दिन बैरंग लौट गया.

दूसरे दिन भी पैसा न निकलने पर दीपक ने बैंक के प्रबन्धक से पूछताछ की, तो बताया गया कि यह कार्ड नकली है. अवाक दीपक ने अपना खाता का बैलेंस चेक किया तो उसके खाते से एक लाख नौ हजार रुपये गायब मिले. उच्चकों ने पैसा निकालने के अलावा आजमगढ़ एवं बलिया से समान की खरीदारी कर डाली. इस तरह की घटना नगर में उच्चकों द्वारा कई बार की जा चुकी है. नगर में एटीएम कार्ड बदल कर पैसा निकालने वाला गिरोह काफी दिनों से सक्रिय है. सूचना पर सिटी इंचार्ज संतोष यादव इस मामले की जांच में जुट गए हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’