इलाहाबाद। पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त होता जा रहा है.
बुधवार को कहा कि अतीक पर दर्ज सभी मुकदमों में मिली जमानत रद करने की अर्जी राज्य सरकार कोर्ट में दे. हाईकोर्ट ने यह भी कहा है कि यदि निचली अदालत जमानत मंजूर करे तो हमारे पास आएं, हम रद करेंगे. अतीक पर 83 मामले दर्ज हैं. अतीक अहमद इस समय नैनी स्थित डीम्ड यूनिवर्सिटी (शियाट्स) में मारपीट मामले में हाईकोर्ट की सख्ती के बाद नैनी जेल में हैं.