सांसद के अनुरोध पर पीएमओ ने भेजा सहयोग

बलिया। सांसद भरत सिंह के द्वारा रविवार को बाढ़ पीड़ितों लोगो का जो दर्द पत्र के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री जी को प्रेषित किया गया था, उसको संज्ञान में लेते हुए शनिवार की शाम को सांसद भरत सिंह से प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली ने दूरभाष पर बात कर स्थिति के सम्बन्ध में जाना. सांसद ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पीड़ितों की परेशानी एवं राहत कार्य में चल रही अव्यवस्थाओं से अवगत कराया तथा बाढ़ पीड़ितों के राहत के सम्बन्ध में अनुरोध किया.

इसे भी पढ़ें – युद्ध स्तर पर चले बचाव व राहत का काम -शिवपाल

सांसद की बातों को गम्भीरता में लेते हुए भारत सरकार ने बलिया के जिलाधिकारी को केन्द्र सरकार के द्वारा प्रत्येक बाढ़ पीड़ित परिवार को 20 किलो आटा, 20 किलो चावल, 4 किलो दाल, 2 लीटर सरसो तेल, 15 किलो आलू, माचिस, मोमबत्ती, साबुन, भूसा 10 किलो प्रत्येक मवेशी/प्रतिदिन वितरित करने के लिए निर्देशित किया है, साथ ही यें आश्वासन दिया है कि बाढ़ पीड़ितों के लिए धन की कमी नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें – बाढ़ से मरने वाले के आश्रित को मिलेंगे चार लाख

सांसद भरत सिंह ने जिला प्रशासन को अवगत कराया है कि पूरे बाढ़ पीड़ित इलाकों में बिना किसी भेदभाव के पारदर्शी तरीके से बाढ़ राहत का कार्य किया जाए. साथ ही साथ चेतावनी भी दी है कि सूखा राहत की तरह इस आपदा में भी नागरिकों के साथ भेदभाव नहीं किया जाए, नही तो इसका परिणाम बुरा होगा. बाढ़ के स्थायी समाधान करने के लिए सांसद भरत सिंह ने प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी से भी समय मांगा है. साथ ही क्षेत्र के जागरूक नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि धैर्य से बाढ़ पीड़ितों की सेवा करनी है और कही गड़बड़ी मिलती है तो तुरन्त मुझे अवगत कराना है.

इसे भी पढ़ें – प्रशासन की लापरवाही से टूटा रिंग बांध – भरत सिंह

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’