बलिया : बैरिया के विधायक सुरेंद्र सिंह दिल्ली में रेल बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव से मिले. विधायक की सुरेमनपुर में गरीब नवाज एक्सप्रेस के ठहराव की मांग पर उन्होंने अप्रैल से शुरू होने का आश्वासन दिया.
साथ ही, विधायक ने सुरेमनपुर, बकुल्हा और दलछपरा रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने की लिखित और मौखिक मांग की है. उक्त तीनों स्टेशनों के मामले में उचित कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया.
बैरिया के विधायक सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की लगातार मांग करते रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव से मिल कर अपनी मांगें रखी.
विधायक ने बताया कि चेयरमैन ने अपनापन दिखाते हुए उक्त ट्रेन का ठहराव अप्रैल से कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि उनसे जो कुछ भी हो पाएगा करेंगे.
सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एनएच 31 के संदर्भ में भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलने का प्रयास किया किंतु उनसे मुलाकात नहीं हो पाई.