

बलिया। संकल्प साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा 30 जनवरी को सायं 5.30 बजे से बापू भवन में आषाढ़ का एक दिन नाटक का मंचन होना है. मोहन राकेश द्वारा लिखित हिन्दी के आधुनिक इस नाटक में कालिदास एवं मल्लिका की प्रेम कहानी को प्रदर्शित किया गया है. इस अवसर पर कला प्रदर्शनी लगेगी.
https://www.facebook.com/ashis.trivedi.1/posts/1402803706417583
