बलिया। भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत आशा कार्यकत्रियों, आशा संगीनियां एवं उषा किरणों ने गुरूवार को संयुक्त रूप से जिला आशा संघ की जिलाध्यक्ष पूनम पाण्डेय के नेतृत्व में पीएम के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन कलक्ट्रेट में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वंशरोपण पाण्डेय को सौंपा. प्रधानमंत्री को सम्बोधित इस पत्र के माध्यम से त्वरित निर्णायक कार्यवाही की मांग की गई है.
ज्ञापन के मांगों में आशा बहुओं, आशा संगीनियों एवं उषा किरणों को केन्द्रीय कर्मचारी का दर्जा देकर नियुक्ति पत्र देने, उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर कराने, प्रतिमाह चैबीस हजार मानदेय देने तथा पांच लाख का बीमा प्रणाण-पत्र देने की मांग शामिल है. अन्य मांगों में जननी सुरक्षा योजना, नसबंदी आदि का बकाया भुगतान, बलिया जनपद के समस्त सरकारी प्रसव स्थलों तथा नसबंदी केन्द्रों पर ही लाभार्थियों, प्रेरकों तथा आशा बहुओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान, प्रतिमाह ड्रग्स किट्स, लेखन सामग्री आदि की मांग शामिल है. ज्ञापन देने वालों में पूनम पाण्डेय के अलावे जिला मंत्री अनिता राय, मीना दुबे, प्रेम कुमारी, सीमा खातून, मंजू राय, विद्यावती सिंह, आरती राय, शबनम, संगीता देवी, पूनम देवी, गीता, संध्या, फुलकुमारी आदि शामिल रही.