विधानसभा का चुनाव नजदीक आते ही मंत्रियों और नेताओं का लगने लगा है जमावड़ा

सिकंदरपुर, बलिया. जैसे-जैसे विधानसभा का चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे बड़े मंत्रियों तथा नेताओं का जमावड़ा भी होते जा रहा है, जिसके क्रम में गुरुवार को भाजपा के निवर्तमान विधायक व प्रत्याशी संजय यादव के करमौता स्थित आवास पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार नित्यानंद राय ने सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रभारियों तथा मंडल प्रभारियों के साथ बैठक कर चुनाव की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली.

इस दौरान उन्होंने सभी को चुनाव से संबंधित बातों को बताते हुए यह निर्देश दिया कि वे गांव-गांव घर-घर जाकर भारतीय जनता पार्टी के केंद्र तथा प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उन लोगों को दें. तत्पश्चात पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोला. कहा कि अखिलेश यादव कुछ विशिष्ट जातियों को केवल अल्पसंख्यक बना कर छोड़ देना चाहते हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी सभी जातियों को समान महत्व देती है. जितने कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है उसका एक अंश का कार्य भी समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी की सरकारों द्वारा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जिस तरीके से सहायता पहुंचाई वह वास्तव में काबिले तारीफ है.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’