शव पहुंचते ही गांव में मचा रोना पीटना, युवक सऊदी गया था कमाने

सिकंदरपुर(बलिया)। सऊदी में कमाने गए युवक का शव घर आते ही रोना पीटना मच गया. क्षेत्र के काजीपुर गांव के संजय कुमार चौहान (35) घर से लगभग दो माह पूर्व विदेश सऊदी अरब में काम करने के लिए गया था. वह जिस सेठ के यहां काम करता था उसी सेठ के घर में कूलर में पानी भरते समय प्रवाहित करंट संजय चौहान को अपने चपेट में ले लिया, और संजय चौहान की मौके पर ही मौत हो गई. जब सऊदी अरब से फोन पर मां खेदनी देवी, पिता बृज किशोर चौहान को पता चला की हमारा लड़का अब इस दुनिया में नहीं है, तो फूट फुट कर रोने लगे. संजय चौहान दो भाइयों में बड़ा था व कमाऊ पुत्र वही था. किसी तरह उनका परिवार गुजरा कर रहा था. घरवालों का कहना है कि जिस सेठ के यहां काम कर रहा था उस सेठ की तरफ से कुछ भी आर्थिक मदद नहीं मिला. एक महीने बाद देर शाम जब पार्थिव शरीर घर पहुचा, जैसे ही शव दरवाजे पर पहुंचा गांव मोहल्ले में कोहराम मच गया. पत्नी परमेश्वरी देवी का रो रो कर बुरा हाल है. संजय चौहान अपने पीछे दो लड़के गुड्डू (10 ) मिथिलेश (8) व लड़की मीरा (5) को छोड़ गए हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’