बांसडीह के सत्यवीर सिंह को CLAT-2021 परीक्षा में 313वां रैंक, कॉरपोरेट लॉयर बनने की है इच्छा

बांसडीह. कंसोर्टियम आफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के परिणाम बुधवार को घोषित किये गये. बांसडीह नगर पंचायत के वार्ड नं 8 निवासी अरुण कुमार सिंह के पुत्र सत्यवीर सिंह ने CLAT-2021 की परीक्षा में 313 वां रैंक प्राप्त किया है.

इस परीक्षा में सफलता के बाद सत्यवीर देश के 16 चुने हुए संस्थानों में से किसी एक मेंं लॉ कोर्स में दाखिला ले पाएंगे. इसका महत्व इस बात से समझ सकते हैं कि इन 16 संस्थानों में उत्तर प्रदेश से सिर्फ एक डॉ.राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय लखनऊ ही शामिल है.

सत्यवीर सिंह के पिता नगर के कोटेदार एव माता गृहणी है. सत्यवीर सिंह के पिता अरुण सिंह ने बताया कि उनका पुत्र शुरू से ही होनहार है . हाईस्कूल में सेंट स्टीफन स्कूल कोलकाता से 88 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया। उसके बाद सेंट जेवियर्स बलिया में इंटर मीडिएट की परीक्षा में 97 प्रतिशत मार्क रहे. सत्यवीर सिंह की इस सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.सत्यवीर ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया.सत्यवीर का लक्ष्य कॉरपोरेट लॉ का है.

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’