राजमलपुर में रंगे हाथ दबोचे गए पाकेटमार

रसड़ा (बलिया) | राजमलपुर रेलवे स्टेशन पर  सोमवार की सुबह ट्रेन पर चढ़ते समय एक युवक का पाकेट मारने पर दो पाकेटमारों को लोगों ने दौड़ा कर धर दबोचा.

पाकेट मारों की धुनाई के बाद लोगों ने पुलिस को सौप दिया. कोतवाली क्षेत्र के सरायभारती निवासी सलार अहमद अपने पुत्र अफरोज को दवा कराने के लिए बलिया शाहगंज पैसेंजर ट्रेन पर  राजमलपुर स्टेशन से चढ़ रहे थे कि दो पाकेटमारों ने गंजी में रखे पाच हजार रुपये की पाकेटमारी कर लिए. पाकेट मारते ही सलार अहमद को जानकारी हो गयी. सलार अहमद के शोर मचाने पर लोगों ने दोनों पाकेटमारों को दौड़ा कर पकड़ लिया. दोनों पाकेटमार बलिया जनपद के जगदीशपुर पानीटंकी दलित बस्ती निवासी अजय डोम तथा सुरेन्द्र डोम हैं. पुलिस ने दोनों पाकेटमारों को जीआरपी पुलिस को सौप दिया.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’