संत शिरोमणि के दरबार उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला

बैरिया (बलिया)। संत शिरोमणि पशुपति नाथ जी महाराज के जयंती के अवसर पर बाबाधाम शुभनथहीं मे शनिवार को बृहत् भण्डारा व प्रसाद वितरण में हजारो की संख्या में श्रद्धालु नर नारी उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किए.

pashupati_baba_4 pashupati_baba_6

देर शाम तक जनपद के कोने कोने से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. बाबा जयन्ती के अवसर पर गत् 16 अक्टूबर से शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन किया गया था. इसी क्रम में नित्य सायं पं. रमाशंकर शास्त्री व सन्तोष दासजी महाराज का प्रवचन हुआ.

इसे भी पढ़ें – आज ही के दिन शुभनथहीं में अवतरित हुए थे पशुपति बाबा

pashupati_baba_3 pashupati_baba_2

यज्ञशाला की परिक्रमा करने, दूर दराज से आए सन्त महात्माओं से मिलने व प्रवचन सुनने के लिए बाबाधाम मे नर नारियो का रेला उमड़ता रहा. शनिवार को मण्डारा व प्रसाद वितरण में धर्मानुरागियों का रेला उमड़ आया. इस यज्ञ मे दूर दूर से बाबा के भक्तों व साधु महात्माओं का जमावड़ा विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’