क्या आप बलिया के रहने वाले हैं, अन्य राज्य में फंसे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज

बलिया। अन्य राज्यों में फंसे यूपी के मूलनिवासियों श्रमिकों और मजदूरों की चरणबद्ध वापसी की संभावना तलाशी जा रही है. लॉकडाउन के दौरान विशेष तौर पर महानगरों में फंसे लोग परेशान है. फिलहाल जिला प्रशासन ऐसे पीड़ितों की सूचीबद्ध कर रहा है. अतएव जरूरतमंद लोग चाहे तो आवश्यक सूचना मुहैया करवाएं.



इस लिंक पर क्लिक या टैप कर पूछी गई जानकारी दें और उसे सबमिट करें, बलिया एनआईसी की वेबसाइट ballia.nic.in के होम पेज पर भी यह लिंक मौजूद है. आवेदन करते समय नाम, पिता का नाम, जहां फंसे है वहां का जनपद सहित पूरा पता और बलिया आना चाहते हैं वहां का मूल निवास का पता देना है. लिंक पर जाकर ये सब जानकारी भरकर सबमिट करना है. जिला प्रशासन द्वारा इस लिंक पर आए सभी विवरणों को उत्तर प्रदेश शासन को संबंधित विभाग को प्रेषित किया जाएगा, जिससे इन व्यक्तियों को सूचित करना आसान हो जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’