बलिया। समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने प्रभारी नियुक्त कर दिया है. श्रीनिवास मिश्रा को बैरिया, जमाल आलम को फेफना, सुनील कुमार मौर्या को सिकंदरपुर, रामअवध वर्मा को बलिया, वीरेंद्र यादव को रसड़ा विजय शंकर यादव को बिल्थरारोड तथा छितेश्वर यादव को बांसडीह विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें – विनोद राय की पत्नी को सरकार ने दी नौकरी
इसकी घोषणा करते हुए पार्टी मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में समय से मासिक बैठक की जाए तथा जो पदाधिकारी या विधायक अथवा कोई वरिष्ठ नेता अनुपस्थित होता है तो इसकी सूचना जिला मुख्यालय पर अवश्य दी जाए. पार्टी कार्यालय पर बैठक को संबोधित करते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय ने कहा कि प्रदेश में बलिया का संगठन निर्विवाद है. इस संगठन से किसी नेता कार्यकर्ता को कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की सहायता में मदद करने का आह्वान किया. बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बाढ़ पीडितों की मदद के लिए धन की कमी नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें – कुल पौने तीन लाख लोग रहे बाढ़ की चपेट में
पूर्व मंत्री व एमएलसी अंबिका चौधरी ने कहा कि जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने सात विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी प्रत्याशी को जिताने का जो संकल्प लिया है. उसको पूरा करने में सभी कार्यकर्ता जी जान से लग जाएं, ताकि प्रदेश में फिर अखिलेश यादव की सरकार बनाई जा सके. बैठक में बेलथरा रोड विधायक गोरख पासवान, विश्राम यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह, मनोज सिंह, लक्ष्मण गुप्ता, डॉ. चंद्रशेखर उपाध्याय, रामजी यादव, उमेश यादव, भीम चौधरी, विजय शंकर यादव, यादवेंद्र सिंह यादव, प्रमोद वर्मा, जमाल आलम, मदन राय, वीरेंद्र यादव, छितेश्वर यादव, नीरज सिंह गुड्डू, अंजनी यादव, राणा कुनाल सिंह, चंदन यादव, जयपाल यादव, आनंद यादव आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – बीमारियों और मच्छरों से दूर रहने पर जोर