दिव्यांग राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के लिए 15 नवम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन

news update ballia live headlines

बलिया.दिव्यांग छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु आन-लाइन आवेदन
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा दिव्यांग छात्र/छात्राओं को प्री-मैट्रिक, पोस्ट- मैट्रिक एवं टॉप क्लास राष्ट्रीय छात्रवृत्ति से लाभान्वित किये जाने हेतु सारणी के अनुसार तिथि निर्धारित की गयी है. जिसमेंं ऑन-लाइन छात्रवृत्ति आवेदन हेतु पोर्टल खुलने की तिथि 18 अगस्त, पोर्टल पर प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन स्वीकार करने हेतु नियत अंतिम तिथि 15 नवम्बर, पोर्टल पर पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति आवेदन स्वीकार करने हेतु नियत अंतिम तिथि 30 नवम्बर, प्रथम स्तर के सत्यापन हेतु नियत अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, द्वितीय स्तर के सत्यापन हेतु नियत अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक निर्धारित किया गया है. जनपद के दिव्यांग छात्र/छात्राओं को सूचित करते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया है कि दिव्यांग छात्र/छात्राओं को प्री-मैट्रिक, पोस्ट- गैट्रिक एवं टॉप क्लास राष्ट्रीय छात्रवृति से लाभान्वित होने हेतु www.scholarship.gov.in पर उपलब्ध गाइड लाइन के अनुसार 15 नवम्बर तक तत्काल आवेदन करें.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’