


बलिया लाइव संवाददाता
रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के मीरनगंज स्थित पार्टी केन्द्रीय कार्यालय पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओ की बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा इकाई अघ्यक्ष दिनेश राजभर ने भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की पत्नी, पुत्री एवम मां के सम्बन्ध की बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी व प्रदेश अध्यक्ष राम अंचल राजभर आदि नेताओं के द्वारा अभद्र टिप्पणी की कड़े शब्दों में आलोचना की.
स्वाति सिंह के साथ आर पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान

इस घटना को लोकतंत्र के लिये शर्मनाक बताया. उन्होंने चुनाव आयोग से बसपा की मान्यता समाप्त करने की मांग की. साथ ही इन नेताओं को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की. जिला उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो महिला सम्मान पर स्वाति सिंह के साथ पार्टी आर पार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होंगी. बैठक में डॉ. शब्बीर अंसारी, अजय यादव, द्वारिका सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, दिनेश पासवान, डॉ. श्रीभगवान राजभर, बृजेश कन्नौजिया, लल्लन राजभर, हीरा पासवान, जयराम चौहान, उदय राजभर, केदार राजभर, प्रमोद राजभर, धनन्जय सिंह, प्रमोद सिंह, आकाश सिंह, ओमजी सिंह, जितेन्द्र प्रजापति, सुनील, पिन्टू सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन हीरा राजभर ने किया.