![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया : छह दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी को लेकर ओकडेनगंज चौकी परिसर में एएसपी संजय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में लोगों से आपसी सौहार्द्र बनाये रखने का अनुरोध किया गया.
एएसपी ने कहा कि सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करने वाले की तत्काल सूचना दें. एएसपी ने आभार जताते हुए कहा कि पिछले त्योहारों और अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दौरान शांति बनाये रखना निश्चय ही प्रशंसनीय है.
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट बृजकिशोर दुबे ने कहा कि किसी भी समस्या पर प्रशासन सहयोग के लिए तत्पर है. उन्होंने शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की। बैठक में मौजूद लोगों ने भी अपने विचार रखे.
शांति समिति की बैठक में सीओ सिटी अरूण कुमार सिंह के अलावा कोतवाल विपिन सिंह, चौकी प्रभारी अमित सिंह, अजय यादव, सुनील परख, मंजय सिंह, अफसर आलम, सभासद शहील अहमद आदि मौजूद रहे.