बिल्थरारोड : नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के लिए डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. सीएए के समर्थन में 13 जनवरी को बलिया के रामलीला मैदान चलने का आवाहन किया गया.
गुप्त ने लोगों को बताया कि राष्ट्रहित में सीएए कानून लाया गया है. आजादी के बाद से आज तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर वहां के अल्पसंख्यक प्रताड़ित है. अपने सम्मान के रक्षार्थ जान बचाकर भारत में अव्यवस्थित जीवन जी रहे हैं. उन शरणार्थियों के लिए ही यह कानून लाया गया है.
उन्होंने कहा कि देश के अलगाववादी विचारधारा के लोग इसके खिलाफ अनावश्यक दुष्प्रचार कर रहे हैं. लोगों को हिंसा के प्रति उत्साहित कर रहे हैं. यह बात आम नागरिक को समझनी होगी.
सरकार भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कल जिले के हर क्षेत्र के लोग इस बात से सबको अवगत कराएं.
उन्होंने कहा कि देशहित के लिए सीएए का समर्थन करें. विधायर धनंजय कन्नौजिया ने मीडिया को बताया है कि जागरण यात्रा में क्षेत्र से दस हजार लोग जायेंगे.
इस मौके पर लाल बहादुर भारती, सुभाष चंद जायसवाल, धर्मेंद्र सोनी, अमर सिंह, सहती राम राजभर, खड़क सिंह, राजीव जयसवाल, नीर शंकर मोदनवाल, अमीरचंद गुप्ता, अवध बिहारी यादव, निखिल सिंह, नीरज तिवारी, विजय सिंह आदि भी मौजूद थे.