बलिया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से राजकीय बालिका इंटर कालेज में अंतर विद्यालय सामान्य ज्ञान व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न विद्यालयों के 9वींं से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगता में मनियर इंटर कालेज के अनुराग सिंह प्रथम व कुंवर सिंह इंटर कालेज के आदित्य गुप्ता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. दोनों विजेताओं को सिटी मजिस्ट्रेट मनोज पांडेय ने शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया. उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र निर्माण की जिम्मेदारी आप सबसे उपर ही है. अपने आसपास के लोगों को भी मताधिकार के बारे में बताएं और लोकतंत्र में अपना अहम योगदान देने को प्रेरित किया. बीएसए संतोष राय ने भी लोकतंत्र की महत्ता से बच्चों को अवगत कराया.
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सिटी मजिस्ट्रेट मनोज पांडेय की देखरेख में जीजीआईसी के हॉल में यह परीक्षा हुई. उन्होंने परीक्षा का जायजा भी लिया. इसके अलावा बीएसए संतोष राय, प्रभारी डीआईओएस अतुल तिवारी, परीक्षा संचालन प्रभारी संजय कुमार का भी विशेष सहयोग रहा.