
बांसडीह: सहतवार थाना क्षेत्र के बिसौली निवासी अनुपम कुमार मिश्रा पुत्र अरुण कुमार मिश्र ने UP PCS में 12वां रैंक पाकर SDM के पद के लिए चयनित हुए हैं.
अनुपम वर्ष 2005 में कुंवर कान्वेंट स्कूल सहतवार से 79 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल फाइनल में उतीर्ण हुए. इसके बाद वर्ष 2007 में इंटरमीडिएट नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माल्देपुर से 83 प्रतिशत अंक के साथ उतीर्ण हुए.
उसके बाद कम्प्यूटर साइंस में बीटेक जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा से किया. इनके चयन से क्षेत्र में खुशी का माहौल है. इनके घर बिसौली में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
साथ ही, इनकी सफलता पर मनोज उपाध्याय, सोनू पांडेय, संजय पांडे,संजय ओझा, बैजनाथ मिश्र,अजित मिश्र आदि ने बधाई दी हैं.