बलिया के रेवती में कोरोना संक्रमण से एक और मौत

रेवती, बलिया. पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं और कोरोना संक्रमण की वजह से रेवती क्षेत्र में मरने वालों की संख्या दो हो गयी है. रेवती कस्बे के वार्ड 11 में रविवार की सुबह मृत 60 वर्षीय महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट सोमवार के दिन पाजिटिव मिलते ही हड़कम्प मच गया. उस महिला के साथ तीमारदारी में रहने वाले 55 वर्षीय पड़ोसी के भी संक्रमित पाए जाने पर सीएचसी के अधीक्षक डा.धर्मेंद्र कुमार ने उपचार के लिए एल वन अस्पताल भेज दिया.

 

मृत महिला टीबी रोग से पीड़ित थी तथा उसके उपचार के दौरान ही बीते सोमवार के दिन बलिया के प्राइवेट चिकित्सक ने महिला के साथ ही तीमारदार पड़ोसी का सेंपल लेकर जांच के लिए वाराणसी भेजा गया था.

 

बताया जाता है कि रविवार की सुबह पीड़ित महिला की मौत हो गयी. पड़ोसियों ने दाह संस्कार भी कर दिया. सोमवार के दिन वाराणसी से सीएचसी रेवती पहुंची रिपोर्ट पाजिटिव मिलते ही अधीक्षक के साथ चिकित्साधिकारी डा.रोहित रंजन तथा रेवती पुलिस के साथ मुहल्ले में पहुंच कर आधा दर्जन लोगों का सेंपलिंग कराया. अधीक्षक ने बताया कि आज लिया गया सेंपल वाराणसी भेजा जाएगा. इससे पूर्व मुड़ाडीह में एक व्यक्ति की मौत काल रूपी कोरोना की वजह से हो गयी थी.

(रेवती से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’