शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय में हुआ वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण

दुबहर , बलिया. शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय नगवा में गुरुवार के दिन वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें महाविद्यालय के छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी लोगों को भावविभोर कर दिया.

इस मौके पर मुख्य अतिथि सतीश चंद्र महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अवनीश चंद्र पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि कमला देवी बाजोरिया डिग्री कॉलेज दुबहर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अनिल तिवारी रहे.

 

इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने महाविद्यालय के छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी राजेश्वर डॉ धनंजय सिंह डॉ रजनी कांत तिवारी डॉ शिवेंद्र नाथ दुबे डॉ रोहित कुमार डॉ दीपक कुमार झा मनीष पाठक के अलावा विद्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे. संचालन डॉ विवेक कुमार सिंह ने किया.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’