सिकन्दरपुर ( बलिया)। श्री नरहेजी महाविद्यालय नरही नगरा में बीए प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष के छात्राओं की गृहविज्ञान का प्रायोगिक परीक्षा 23 अप्रैल को, बीएससी प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष के छात्रो की जन्तु विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा 28 अप्रैल को, बीएससी भाग एक, द़ो व तीन के छात्रों की बनस्पति विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 30 अप्रैल को, बीएससी प्रथम, द्वितीय, तृतीय.के छात्रों की रसायन विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा 4 मई को व बीए भाग एक, दो, तीन के छात्रों की शिक्षा शास्त्र की प्रयोगात्मक परीक्षा 2 मई को व भूगोल बीए भाग एक, दो, तीन की प्रायोगिक परीक्षा 9 मई को होगी. इसकी सूचना प्राचार्य डॉ. सुशीला सिंह ने दी है.