- स्कूल पहुंचने पर बच्चों को पता चलता है कि अवकाश है
बैरिया : क्षेत्र के मुरली छपरा और बैरिया शिक्षा क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी शीतलहर झेलने के लिए मजबूर हैं. वजह जिलाधिकारी या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा छुट्टी की घोषणा शाम 6:00 बजे के बाद करना. बहुत लोगों को सूचना समय पर मिल भी नहीं पाती.
लोग सुबह-सुबह अपने बच्चों को तैयार कर स्कूल रवाना कर देते हैं. वहां पहुंचने पर पता चलता है कि प्रशासन ने बीते शाम ठंड के कारण अवकाश की घोषणा कर दी है. बच्चों को स्कूल जाकर फिर लौटना पड़ रहा है.
हालांकि शुक्रवार को स्कूलों में उनलोगों के बच्चे ही नहीं पहुंचे जिन्हें सोशल मीडिया के जरिए छुट्टी का पता चल गया था. विद्यालय पहुंचने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी कम नहीं थी.
अभिभावकों ने संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि अगर किसी वजह से छुट्टी करनी है तो 1 दिन पहले विद्यालय बंद होने से कुछ घंटे पहले स्कूलों के प्रधानाचार्यों को इसकी सूचना दे दी जाए. इससे बच्चों को परेशानी नहीं होगी.
साथ ही, अभिभावकों का कहना है की सोशल मीडिया या समाचार पत्र के जरिए छुट्टी की घोषणा देर से की जा रही है. इससे ठंड में बच्चे परेशान हो रहे हैं.