मिशन शक्ति के तहत अन्नप्राशन और गोदभराई कार्यक्रम

बांसडीह,बलिया. प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर भाजपा और प्रशासन की तरफ से काफी सारे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बांसडीह कोतवाली में सोमवार को मिशन शक्ति योजना के तहत अन्नप्राशन व गोदभराई का प्रतीकात्मक कार्यक्रम हुआ।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य ने जल संरक्षण का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और संपूर्ण मानवता को बचाने के लिए हमें जल की एक-एक बूंद को संरक्षित करने की शपथ भी लेनी होगी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी दीपचंद, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, केतकी सिंह खंड विकास अधिकारी ने सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’