सुखपुरा क्षेत्र की अनमोल बनी फ्लाइंग ऑफिसर

सुखपुरा,बलिया. सुखपुरा क्षेत्र के खरहाटार ग्राम के निवासी रिटायर सुबेदार मेजर बलराम सिंह की पुत्री अनमोल सिंह एयर फोर्स में फ्लाइंग आफिसर बन गई हैं. उनकी इस कामयाबी पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

कड़ी मेहनत के बलबूते मंजिल को छूना नामुमकिन नहीं, इस बात को अनमोल ने सच कर दिखाया है. जांबाज बेटी अनमोल सिंह ने अपने घर, परिवार सहित जिले का गौरव बढ़ाया है.

रिटायर सूबेदार मेजर बलराम सिंह के पिता स्वर्गीय श्रीपति सिंह एक साधारण किसान थे. फिलहाल बलराम सिंह अपने पूरे परिवार के साथ नागपुर महाराष्ट्र में है. वे जल्द ही अपनी बिटिया के साथ अपने गांव खरहाटार आएंगे.

(सुखपुरा से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’