नीट पास करके डॉक्टर बनना चाहती है अंजलि
यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा की बलिया टॉपर है अंजलि
जाति प्रमाणपत्र न होने की वजह से मेधावी छात्रा को नहीं मिलती है छात्रवृत्ति
रसड़ा (बलिया). किसान इंटर कॉलेज शिवधरपुर सिलहटा में कक्षा बारहवीं के छात्र कोप निवासिनी अंजलि द्वारा जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार एवं परिजनों के साथ साथ गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. स्कूल परिवार एवम ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया.
अंजलि के प्रथम आने पर कोप गांव के ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ अंजली का स्वागत किया.अंजली अपनी सफलता का श्रेय पिता बिपिन, माता सुमन एवम गुरुजनों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी दिया. अंजलि तीन बहनों में सबसे छोटी है. इसके पिता मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं.
अंजलि नीट पास करके डॉक्टर बनना चाहती है. अंजलि ने कहा कि बहुत ही कठिनाई से मैं शिक्षा प्राप्त किया हूं. उन्होंने कहा कि गोंड जाति के प्रमाण पत्र न मिलने के कारण मुझे छात्रवृत्ति भी नहीं मिलती है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय केवल शिक्षा पर ध्यान देने को दिया .उन्होंने और भी छात्रों को कहा कि सफलता के लिए अपने केवल मुख्य चीज पर ही ध्यान दें. अंजलि को यह भी डर सता रहा है कि मैं अपने गरीबी के कारण पता नहीं नीट की तैयारी कर पाऊंगी कि नहीं.
कोप निवासी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि हम लोग चंदा इकट्ठा करके इस होनहार लड़की को पढ़ाने का लक्ष्य रखेंगे.
रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट