बदसलूकी से नाराज मीडिया जब मतगणना कैम्पस से हुई बाहर

सड़क पर धरना दे रहे मीडिया कर्मियों को मनाने पहुंचे डीएम व एसपी

बलिया। विधानसभा चुनाव के दौरान मीडिया सेंटर पर कवरेज कर रहे कुछ पत्रकारों के साथ एक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने बदसलूकी किया. इसको लेकर प्रिंट एवं इक्लेट्रानिक मीडिया की रिपोर्टरों ने विधानसभा चुनाव का बष्किार करने का निर्णय लिया.

जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कैम्पस से बाहर जाकर सड़क पर धरना पर बैठ गए. इसकी भनक लगते ही जिला निर्वाचन अधिकारी गोविंद राजू एनएस, पुलिस अधीक्षक रामप्रताप सिंह, उपजिला निर्वाचन अधिकारी मनोज सिंघल, नगर क्षेत्राधिकारी केसी सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल पत्रकारों को मनाने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे.

मीडिया प्रशासनिक अधिकारियों के बीच आधे घंटे तक तू-तू मैं-मैं होती रही. अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी राजू पत्रकारों को मनाने में सफल रहे. एक घंटे बाद पुनः मीडिया कर्मी मतगणना स्थल मंडी समिति परिसर में पहुंचे और कवरेज प्रारम्भ किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’