छल व बेईमानी का एक अभियुक्त गिरफ्तार
हल्दी, बलिया. ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे में ठिका दिलाने के नाम पर सात लाख की हेरा फेरी करने के आरोप में हल्दी पुलिस ने एक आरोपी सुधीर यादव निवासी भगवानपुर थाना दोकटी को चिरैया मोड़ से गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष हल्दी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ छल,बेईमानी,धोखाधडी संबंधित दोकटी थाने में 2021 व 23 में तीन मुकदमे तथा 2023 में एक मुकदमा हल्दी थाने में दर्ज है.