बलिया. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया. भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा बलिया रेलवे स्टेशन से तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और आम जनमानस उपस्थित रहे. यात्रा शहर में विभिन्न स्थानों से घूमते हुए शहीद पार्क पर जाकर खत्म हुई.
भाजयुमो जिला अध्यक्ष अश्वनी सिंह लिटिल ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं, इस अवसर पर पूरे देश में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को हम नमन करते हैं .
अभियान के संयोजक जिला उपाध्यक्ष आदित्य तिवारी ‘बाबा’ ने बताया की देश के यशस्वी कर्मयोगी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की तरफ प्रस्थान कर चुका है जिस में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. कार्यक्रम के दौरान युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया.
इस अवसर पर अभिषेक सिंह सूरज, आशुतोष तिवारी, निखिल पाण्डेय, दीपक सिंह ‘टन्नु’, अनुज श्रीवास्तव, आदित्य नाथ तिवारी, अमित सिंह, सुमित पाण्डेय, विशेष सिंह, रूपा सिंह, अभिषेक सोनी, संजीव कुमार ‘डंपु’ तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपास्थित रहें. संचालन जिला महामंत्री प्रशांत श्रीवास्तव ने किया.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)