अंबिका चौधरी ने बसपा से दिया इस्तीफा, बेटे आनन्द चौधरी को सपा ने बनाया जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी

बलिया.उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व बलिया के कद्दावर नेता अम्बिका चौधरी तथा उनके जिला पंचायत सदस्य पुत्र आनंद चौधरी ने शनिवार को बसपा से किनारा कर लिया है. बसपा छोड़ते ही सपा ने आनंद चौधरी को  बलिया में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाकर राजनीतिक क्षेत्र में हलचल पैदा कर दी है.

इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि अतिशीघ्र अंबिका चौधरी समाजवादी पार्टी को ज्वाइन कर लेंगे. मुलायम सिंह यादव के अत्यंत करीबी अंबिका चौधरी 5 साल पहले तक सपा के कद्दावर नेता माने जाते थे.

पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने कहा कि 19 जून को सपा ने उनके पुत्र को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया है, इससे पहले ही मैंने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती को भेज दिया है ताकि मेरी निष्ठा पर किसी तरह का सवाल न उठे.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE